Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

Khandwa: सेना पर दिए बयान को लेकर मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, बोले – “यह मेरी भाषाई भूल थी”

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी ।

खंडवा: सेना पर दिए बयान को लेकर मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, बोले – “यह मेरी भाषाई भूल थी”

खंडवा, 23 मई — मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर एक बार फिर सार्वजनिक माफी मांगी है।

विजय शाह पिछले कुछ दिनों से अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं, जिसमें उन्होंने सेना से जुड़ी टिप्पणी करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था जिसे धार्मिक और राष्ट्रीय सम्मान से जोड़कर देखा गया। इस बयान के बाद से उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

अपने वीडियो संदेश में विजय शाह ने कहा:

“मैं हाथ जोड़कर फिर एक बार माफी मांगता हूं। मेरे शब्दों से देश, धर्म और समुदाय के लोगों को ठेस पहुंची है। यह मेरी भाषाई भूल थी। मेरा किसी को आहत करने का कोई इरादा नहीं था। मैं भारतीय सेना, कर्नल सोफिया कुरैशी और समस्त देशवासियों से क्षमा मांगता हूं।”

सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा:

“जयहिंद,
पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूँ, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है… मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गये शब्दों के लिये पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियो से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूँ और पुनः हाथ जोड़कर माफी माँगता हूँ।”

विजय शाह के इस वीडियो के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों खेमों में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां कुछ लोग इसे राजनीतिक दबाव में लिया गया कदम बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे सच्ची आत्मस्वीकृति और सुधार की पहल के रूप में देख रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम ने मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से सेना और धर्म को लेकर हो रही बयानबाजी को केंद्र में ला दिया है।