राणापुर। झाबुआ विधायक और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने राणापुर विकासखंड के पांच गांवों – ढोलियावड़, डिग्गी, वगई बड़ी, वागलावाट और सनोड़ – को पानी के टैंकरों की सौगात दी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर ने विधायक डॉ भूरिया और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका का स्वागत किया। कार्यक्रम में मैदान में खड़े टैंकरों पर विधिवत स्वस्तिक और नारियल फोड़कर पूजा की गई। सरपंचों को मिठाई खिलाकर टैंकर सुपुर्द किए गए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता नागरसिंह भूरिया, चंदनसिंह गहलोत, दिनेश गाहरी, प्रकाश परमार, बबलू कटारा, विजय शाह, योगी ठेकेदार, विक्रम वसुनिया, दिनेश ढाकनीतलाई, नटवर गहलोत, बंटी डामोर सहित कई सरपंच और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक डॉ भूरिया ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। जहां भी जरूरत होगी, मैं वहां सहयोग के लिए खड़ा रहूंगा।
जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि हमें एक ऐसा जनसेवक विधायक मिला है जो दिन-रात जनता के बीच रहता है और हर मुश्किल में साथ देता है। यह संस्कार उन्हें विरासत में मिले हैं, जिसे वे आज भी निभा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए फिलहाल 5 टैंकरों से शुरुआत की गई है, आगे और भी जरूरत के अनुसार टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सुरेश समीर ने किया। इस दौरान चुई के चिकित्सक डॉ उत्पल मंडल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ही विधायक डॉ भूरिया और जिलाध्यक्ष रांका ने डॉ मंडल के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी।