झाबुआ, 1 अगस्त
केशव विद्यापीठ, झाबुआ में विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड शिवाजी पैक के कब बालकों और रानी दूर्गावती फ्लॉक की बुलबुल बालिकाओं ने संस्था प्रमुखों को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।
विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्रमुख वंदना नायर, मनीषा डोडियार और नरेन्द्रसिंह पंवार को स्कार्फ पहनाया गया। इसके बाद कब मास्टर शुभव राव द्वारा संस्था संचालक और भारत स्काउट गाइड जिला संगठन झाबुआ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी और जिला सह सचिव प्रदीप कुमार पंड्या को भी स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि स्कार्फ दिवस स्काउटिंग के सामाजिक प्रभावों को सामने लाने का एक जरिया है और यह दर्शाता है कि स्काउट समाज के लिए कितना उपयोगी हो सकता है।
विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के महत्व पर वक्ताओं ने रखे विचार
उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने कहा कि स्कार्फ केवल एक वस्त्र नहीं बल्कि स्काउटिंग की भावना, सेवा और एकता का प्रतीक है, जो दुनियाभर के स्काउट्स को जोड़ता है।
जिला सह सचिव प्रदीप कुमार पंड्या ने कहा कि स्कार्फ दिवस युवाओं को स्काउटिंग से जुड़ने और उसके मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
संस्था की प्राचार्या वंदना नायर ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 अगस्त को स्कार्फ दिवस मनाया जाता है, जो स्काउटिंग आंदोलन की महत्ता और उसके मूल सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार का दिन होता है।
बच्चों को बताया गया स्कार्फ का प्रतीकात्मक महत्व
कब मास्टर शुभम राव ने बच्चों को स्काउटिंग के महत्व और स्कार्फ के प्रतीकात्मक अर्थों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कार्फ स्काउट की पहचान और गर्व का प्रतीक है तथा यह लोक कल्याण और सेवा की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का संचालन शुभव राव ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन शची भार्गव द्वारा किया गया।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।