पेटलावद (झाबुआ)।
फसल गिरदावरी सहित विभिन्न राजस्व कार्यों में लगे क्षेत्र के डिजिटल क्रॉप सर्वेयरों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सर्वेयरों ने बताया कि खरीफ और रबी फसल सर्वे का कार्य उन्होंने पूरी निष्ठा से किया है, लेकिन अब तक उन्हें इसका मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि सर्वेयरों की नियुक्ति राजस्व विभाग द्वारा एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से की गई थी और उन्होंने किसानों की फार्मर आईडी बनाने का कार्य भी जिम्मेदारी से पूरा किया। लेकिन कुछ स्थानों पर आईडी कार्ड न होने के कारण किसानों द्वारा कार्य नहीं करने दिया जा रहा है।

सर्वेयरों ने मांग की है कि खरीफ फसल की गिरदावरी शुरू होने से पहले सभी सर्वेयरों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) जारी किए जाएं और पूर्व में किए गए कार्यों का मानदेय शीघ्र प्रदान किया जाए। साथ ही गिरदावरी शुरू होने से पहले अन्य सभी लंबित मांगों का निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वेयर संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष प्रभु सिंह बारिया, सचिव सागर गामड़, सह सचिव सावित्री मेड़ा, संगठन मंत्री संदीप निनामा, सह संगठन मंत्री रमेश गामड़, कोषाध्यक्ष देवचंद चारेल, सह कोषाध्यक्ष कमलेश चारेल, वरिष्ठ सलाहकार राजेंद्र सिंह चौहान, सलाहकार चंपालाल निनामा, स्पीकर संतोष निनामा सहित अन्य सर्वेयर मौजूद रहे।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।