एमपी में बड़े प्रशासनिक बदलाव की तैयारी चल रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को जबलपुर में नए मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक लेने जा रहे हैं। इसके बाद प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो 5 जनवरी के पहले मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा और कई जिलों के कलेक्टर और अधिकारी बदले जाएंगे।
एमपी के कई जिलों के बदले जाएंगे कलेक्टर-एसपी
सामान्य प्रशासन विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कई जिलों के कलेक्टर बदले जा रहे है। झाबुआ समेत कई जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं।
5 जनवरी से पहले यह सूची जारी हो सकती है, 6 जनवरी को मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो रहा, इसी दिन प्रारुप प्रकाशन होगा। ऐसे 5 जनवरी के बाद तबादलों के निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होगी, इसलिए 5 जनवरी के पहले पहले सरकार अपनी पूरी प्रशासनिक जमावट जमा लेना चाहती है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।