झाबुआ: कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों को लेकर बड़ी सफलता प्राप्त की है । झाबुआ कोतवाली पुलिस ने 22 नवंबर को उमरिया दरबार में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर 191 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोप ने कपास के खेत की बीच में गांजे के पौधे लगा रखे थे ।
झाबुआ कोतवाली पुलिस की कार्रवाई ।
पुलिस को मुखबिर से खेत के बीच गांजे के पौधे लगाने की सूचना मिली थी । सूचना मिलने के बाद झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. भास्करे और उनकी टीम ने ग्राम उमरिया दरवार में छगन पिता बुचा डामोर के खेत पर छापा मारा। मौके से 191 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने प्रकरण में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. भास्करे के साथ निम्न पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:
उप निरीक्षक: के.सी. सिर्वी, सहायक उप निरीक्षक: राजेश गुर्जर, कृष्णकांत तिवारी, आरक्षक: महेन्द्र सोने, चन्द्रभानसिंह (आर.516), गणेश लोधा (आर.493), केदार, मनोहर (प्र.आर.523), खुरभान आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें ।