Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

हीरा लाल अलावा : जिला कांग्रेस प्रभारी का 2 दिन का दौरा , ब्लॉक वार बैठकों का होगा आयोजन

हीरालाल अलावा

हीरा लाल अलावा : झाबुआ कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस प्रभारी और सह प्रभारियों का जिले में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे । 27 और 28 नवंबर को जिला कांग्रेस प्रभारी हीरालाल अलावा , सह प्रभारी गिरीश जायसवाल और सुनील आर्य जिले के दौरे पर रहेंगे । इस दौरान दोनों ब्लॉक वार बैठकों में भाग लेंगे और कांग्रेस पदाधिकारियों,नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे ।

हीरा लाल अलावा का झाबुआ दौरा, प्रकाश रांका कांग्रेस जिलाध्मयक्ष

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त के निर्देशानुसार, झाबुआ जिले के प्रभारी विधायक एवं महासचिव हीरालाल अलावा, सह प्रभारी गिरीश जायसवाल और सुनील आर्य (संयुक्त सचिव) ब्लॉक स्तर पर बैठकें करेंगे। इन बैठकों में संगठनात्मक विषयों और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा होगी।

हीरा लाल अलावा का दौरा कार्यक्रम

27 और 28 नवंबर को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में बैठकें आयोजित की जाएंगी:

27 नवंबर

  • रानापुर: प्रिंस कॉम्प्लेक्स नाचनखेड़ा, प्रातः 11 बजे।
  • झाबुआ ब्लॉक: विधायक कार्यालय, दोपहर 1 बजे।
  • रामा: अंबे माता मंदिर कालीदेवी, दोपहर 3 बजे।

28 नवंबर

  • मेघनगर: विधायक कार्यालय, प्रातः 11 बजे।
  • थांदला: कृषि उपज मंडी, दोपहर 1 बजे।
  • पेटलावद: कृषि मंडी, दोपहर 3 बजे।

वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल

बैठकों में झाबुआ जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, डॉ. विक्रांत भूरिया और पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा भी शिरकत करेंगे।

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश

सभी ब्लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल और मोर्चा संगठनों के कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

संगठन को मजबूत करने की पहल

यह दौरा कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए जमीनी स्तर पर तैयारियों को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। ब्लॉक स्तर की बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने और उनकी सक्रियता बढ़ाने का एक अच्छा प्रयास है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या 
 वीडियो
 तो हमें वाट्सएप करें ।