Jhabua Post - हेडर

जेल कैदी की मौत : जेल प्रशासन पर उठे सवाल

जेल कैदी की मौत : जेल प्रशासन पर उठे सवाल

झाबुआ जिला जेल में बंद कैदी भेरूलाल पांचाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

परिजनों का कहना है कि भेरूलाल बिल्कुल स्वस्थ थे । 8 दिन पहले उनकी बेटी की उनसे मुलाकाता हुई । बेटी का कहना है कि सुबह कोई जेलकर्मी उनसे रूपए लेकर गया कि उनके पिताजी मंगवाएं है, तब भी बीमार होने की कोई सूचना नहीं थी । फिर ऐसा क्या हुआ की अचानक उनके पिताजी की अचनाक तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा ।

बेटी ने बताया कि जब उन्हें जेल प्रशासन से सूचना मिली और वे अस्पताल पहुंची, उन्होंने देखा की उनके पिताजी के ऊपर वामिटिंग थी, जिसे उन्होंने साफ किया ।

जेल कैदी की मौत : जेल प्रशासन पर उठे सवाल

जेल कैदी की मौत पर जेलर ने क्या कहा?

जेलर सुजीत खरे का कहना है कि कैदी की मौत के सही कारणों की जानकारी उन्हें नहीं है। फिलहाल वे कोर्ट में (खबर लिखे जाने तक ) हैं, जेल पहुंचने के बाद ही कोई जानकारी बता पाएंगे ।

किन धाराओं में सजा हुई थी?

भेरूलाल को धारा 354 और पॉक्सो एक्ट की धारा 9-एम-10 के तहत दोषी करार दिया गया था और वे सजा काट रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

भेरूलाल का पोस्टमार्टम रविवार सुबह झाबुआ जिला अस्पताल में होगा। इसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। परिजनों को मारपीट की शंका है । परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है ।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।