Jhabua News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से झाबुआ में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सीएमएचओ डॉ. बघेल, डीआईओ डॉ. पूरन सिंह, डीएचओ डॉ. भायल, आरएमओ डॉ. चौहान एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष शंकर अजनार ने किया।
रैली में जिले के समस्त चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर, ऑफिस स्टाफ, नर्सिंग स्टूडेंट्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और आमजनों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराया।

Jhabua के प्रमुख बाजारों से निकली रैली ।
रैली सिविल अस्पताल परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र से होती हुई पुनः सिविल अस्पताल में संपन्न हुई। तिरंगा रैली के दौरान आमजन भी रुककर इस देशभक्ति माहौल का हिस्सा बने। रास्ते भर देशभक्ति के नारे गूंजते रहे । भारत माता की जय, वंदे मातरम् की आवाज हर ओर गूंजने लगे ।
जिला मीडिया अधिकारी प्रेम डेनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता है, ताकि कर्मचारियों और आम नागरिकों में देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और जागरूकता बनी रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने राष्ट्रगान गाकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।