झाबुआ, 19 सितम्बर 2025। झाबुआ जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात उचित मूल्य दुकानों को निलंबित कर दिया है। यह कदम लगातार मिल रही शिकायतों और जांच में सामने आई गंभीर अनियमितताओं के आधार पर उठाया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. भीमराव अंबेडकर बहुउद्देशीय संस्था पिटोल बड़ी द्वारा संचालित इन दुकानों में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं। ग्रामीणों ने लगातार शिकायत की थी कि उचित मूल्य की दुकानों से उन्हें समय पर अनाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और जब दिया भी जाता है तो निर्धारित मात्रा से कम मिलता है।

जिन सात दुकानों को निलंबित किया गया है, वे हैं – पीलियाखानदान, उमरी, मोड कुंडला, आमलीफलिया, डूंमपड़ा, पिपलिया परा रोड और मेहंदीखेड़ा। जांच में पाया गया कि संस्था के कर्मचारियों ने जांच टीम को आवश्यक सहयोग नहीं दिया और दस्तावेज उपलब्ध कराने में टालमटोल की।
इसके अलावा संस्था के प्रबंधक की नियुक्ति भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई थी। यहां तक कि विक्रेताओं की नियुक्ति में इस्तेमाल किए गए हस्ताक्षर भी असली नहीं पाए गए। इस पूरे प्रकरण में संस्था के कर्मचारी राहुल पिता रमणलाल नायक निवासी कालिया छोटा भीम फलिया, तहसील झाबुआ की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने मामले की गहन जांच के लिए विशेष दल का गठन कर दिया है। साथ ही संबंधित विभागों से विगत वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज मंगवाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।