Jhabua Post - हेडर

झाबुआ में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली तिरंगा रैली, चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने बढ़ाया उत्साह

झाबुआ में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली तिरंगा रैली,

झाबुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से झाबुआ में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सीएमएचओ डॉ. बघेल, डीआईओ डॉ. पूरन सिंह, डीएचओ डॉ. भायल, आरएमओ डॉ. चौहान एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष शंकर अजनार ने किया।

रैली में जिले के समस्त चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर, ऑफिस स्टाफ, नर्सिंग स्टूडेंट्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और आमजनों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराया।

झाबुआ में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली तिरंगा रैली,

रैली सिविल अस्पताल परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र से होती हुई पुनः सिविल अस्पताल में संपन्न हुई। तिरंगा रैली के दौरान आमजन भी रुककर इस देशभक्ति माहौल का हिस्सा बने।

जिला मीडिया अधिकारी प्रेम डेनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता है, ताकि कर्मचारियों और आम नागरिकों में देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और जागरूकता बनी रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने राष्ट्रगान गाकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।