Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

4 लोगों पर बिजली गिरी, दो की मौत, तालाब किनारे मछली पकड़ते समय हुआ हादसा

थांदला (झाबुआ)।
थांदला तहसील के अंतर्गत खवासा के पास स्थित गांव ढोलखरा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चारों व्यक्ति खरगोन जिले से मजदूरी के लिए खवासा आए थे और तालाब किनारे मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को थांदला सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने विक्की पिता श्रीराम और ओमप्रकाश पिता गोपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गामा पिता बाबू और मुनिया पिता नरसिंह का अस्पताल में उपचार जारी है।

screenshot 20250518 220053 whatsapp4946907145149481075

ग्रामीणों के अनुसार, सभी युवक बारिश के दौरान मछली पकड़ने गए थे और तभी बिजली गिरने की घटना हुई। चारों मजदूरी के लिए खरगोन से आए थे और ढोलखरा गांव में अस्थायी रूप से रुके हुए थे।

प्रशासन की ओर से घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।