थांदला। श्री परशुराम भागवत सेवा समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रामेश्वरम धाम (तमिलनाडु) में किया जाएगा। यह भव्य संगीतमयी कथा 2 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक चलेगी।
कथा व्यास पंडित भागवताचार्य जनार्दन मौड़ के मुखारविंद से श्रीकृष्ण प्रणामी मंगल मंदिर, मेन रोड, सीताकुंड के पास, रामेश्वरम में कथा का वाचन होगा। कथा के दौरान प्रसंगानुसार आकर्षक सजीव झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।

भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं
कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वातानुकूलित एसी रूम, सामान्य नॉन-एसी रूम तथा डॉरमेट्री (पलंग) कमरे की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुबह-शाम चाय, दूध, दोनों समय भोजन एवं नाश्ते की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
रामेश्वरम दर्शन यात्रा का लाभ
कथा में शामिल होने वाले भक्तों को समिति द्वारा वातानुकूलित रेल द्वारा रामेश्वरम तक यात्रा कराई जाएगी। वहां पर भक्तों को भगवान श्रीरामेश्वरम के दर्शन सहित निम्न प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन व भ्रमण का लाभ मिलेगा—
मणि दर्शन
22 कुंड स्नान
धनुष्कोटी
विभीषण मंदिर
रामसेतु
सीताकुंड, लक्ष्मणकुंड
पंचमुखी हनुमान मंदिर
तैरने वाली राम शिला
रामकुंड, समुद्र स्नान
अग्नि तीर्थम
साक्षी हनुमान
राम झरोखा, राम कदम
पाम्बन ब्रिज
बाणगंगा
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का निवास
इस संपूर्ण आयोजन की जानकारी श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के संरक्षक एवं अध्यक्ष हरिओम मौड़ ने दी।
संपर्क एवं पंजीयन हेतु जल्द समिति से संपर्क करें।