Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

तेज रफ्तार बोलेरो ने थांदला गेट पर मारी चार बाइक को टक्कर, पांच लोग घायल, भीड़ ने एक युवक की की पिटाई

झाबुआ। शहर के थांदला गेट इलाके में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने एक के बाद एक चार बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है।

चश्मदीदों के मुताबिक बोलेरो चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और गाड़ियों को टक्कर मारते हुए मौके से भागने की कोशिश की। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छत्री चौक पर बोलेरो को घेर लिया और उसमें सवार एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।

screenshot 20250627 212046 gallery1729362571874488441

घटना की सूचना मिलते ही झाबुआ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। बोलेरो में सवार युवक का कहना है कि वह वाहन नहीं चला रहा था, बल्कि पीछे बैठकर सो रहा था। उनके मुताबिक बोलेरो में सवार अन्य लोग वाहन चला रहे थे और वे आमली फालिया से झिरी उमरकोट की ओर जा रहे थे।

screenshot 20250627 212927 gallery4522685509175618870
बाइक सवार जिनको को मारी टक्कर!

हादसे के बाद कुछ बाइक चालक भी शिकायत करने थाने पहुंचे हैं। पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, थांदला गेट गणेश मंदिर के पास घटना के बाद काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।