Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

आवारा कुत्तों का हमला, राष्ट्रीय पक्षी मोर हुआ घायल

झाबुआ जिले के करवड़ गांव में मोर को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया । घायल मोर जब जोर जोर से चिल्लाने लगा तब आसपास के रहवासियों ने आवार कुत्तों से मोर को छुड़वाया । आवारा कुत्तों से छुड़वाकर मोर को वनरक्षक प्रेमसिंह चारेल के सुपुर्द किया गया । डॉ. सुरेन्द्र खराड़ी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का इलाज किया ।

आवारा कुत्तों का हमला, मोर को पकड़ा ।

पेटलावद विकासखंड के करवड़ में राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने पकड़ लिया , घायल मोर जब जोर-जोर से चिल्लाने लगा, तब आसपास रहवासियों ने आवारा कुत्तों से मोर को छुड़वाया । सागरमल प्रजापत ,ईश्वर गिरी गोस्वामी और नारायण प्रजापत ने आवारा कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी को बचाया । ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को राष्ट्रीय पक्षी के लिए सुरक्षित स्थान बनाना चाहिए । गांव में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं ।

आवारा कुत्तों का हमला, राष्ट्रीय पक्षी मोर हुआ घायल

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।