केथौलिक डायोसिस ने किया वृक्षा रोपण ।

केथौलिक डायोसिस झाबुआ ने जोबट के सद्भभावना कॉन्वेन्ट स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया । कैथोलिक डायोसिस झाबुआ इन दिनों अलग-अलग जगहों पर वृक्षारोपण का काम कर रहा है । बिशप पीटर खराड़ी के संरक्षण और युवा आयोग के निर्देशक फादर विशाल माल की अध्यक्षता में वृक्षा रोपण किया जा रहा है । इसी के तहत में रविवार को जोबट में वृक्षा रोपण किया गया ।

केथौलिक डायोसिस ने किया वृक्षा रोपण ।


केथौलिक डायोसिस के फादर विशाल माल ने पौधारोपण ।

सद्भावना कॉन्वेंट स्कूल परिसर जोबट में फा.साजू और फा. विशाल माल के साथ युवाओ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। फा. विशाल द्वारा समाज को किस प्रकार प्रकृति के संरक्षण, देखभाल करनी चाहिए आदि को पोधारोपण करवाकर उसके महत्त्व बताया ।

साथ ही पौधारोपण करने के लिए सभी युवाओं को और सभी समाज के भाई बहनों से आह्वान किया गया। सभी युवाओं ने इस सराहनीय कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया और प्राकृतिक संसाधनों की देखभाल और रख रखाव के लिए संकल्प लिया गया और पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का नारा भी दिया गया और गर्मी के मौसम में हमने महसूस किया कि पेड़ का होना कितना जरूरी होता है वातावरण तापमान को सामान्य बनाए रखने मे ऐसी स्थिति मे समाज को समझदार बनकर पेड़ पौधो की देखभाल और सरक्षण करना चाहिए।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।