जुआ सट्टा जोरो पर, 7 लोगों को धरदबोचा ,

झाबुआ कोतवाली पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है । पुलिस ने जुआ खेलते 7 आरोपियों को धर दबोचा है, जिनके पास से 55 हजार नगद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई कोे अंजाम दिया है । पकड़े गए आरोपियों में से एक ने खुद को पत्रकार बताकर जनसंपर्क में नाम भी जुड़वा लिया और जनसंपर्क विभाग बिना वैरिफिकेशन के ऐसे लोगों को पास भी जारी करता आ रहा है ।

जुआ सट्टा खेलते 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ा ।

जानकारी के मुताबिक मुखबिर के सूचना पर झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी तुरसिंह डावर ने टीम के साथ जिला जेले के पीछे उदयपुरिया में अवैध रूप से जुआ खेलते 7 आरोपी को पकड़ा । पकड़े आरोपियों के नाम नईम पिता शब्बीर शेख उम्र 40 साल निवासी कैलाश मार्ग झाबुआ 2. शहीद पिता शरीफ खान उम्र 44 साल निवासी सैरानी पुरा मेघनगर 3. सरफराज पिता हनीफ शैरानी निवासी शैरानी पुरा मेघनगर

4. बाबु पिता शुगराती बागवान उम्र 40 साल निवासीकालीदास मार्ग झाबुआ 5. मोहशीन पिता मोहम्मद हुसैन कुरैशी उम्र 36 साल निवासी सरदार भगतसिंह मार्ग झाबुआ 6. प्रदीप पिता गजराज सिंह पुरोहित उम्र 42 साल निवासी लक्ष्मी बाई मार्ग झाबुआ 7. आजाद पिता हनीफ कुरैशी निवासी जिला जेल के पीछे झाबुआ है ।

जुआ सट्टा जोरो पर, 7 लोगों को धरदबोचा ,

पुलिसु ने आरोपीगण से कुल 55000/- रुपये व 52 ताश के पत्ते जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने में निरी. तुरसिंह डावर, उनि ब्रिजेन्द्र छाबरिया , उनि संतोष कुमार वसुनिया , सउनी कृष्णकांत तिवारी सउनि लाखन भाटी, आर. 30 गमतु , आऱ 182 जितेन्द्र पुरी ,आऱ 524 मनोहर , आऱ 467 मगन, आर 72 केदार आर,आर 68 सुरजीत, 461 मनीष पटेल, मआर. 342 रूपाली , मआऱ 178 संतोष, मआर 56 पार्वती, मआर 670 ममता का रहा।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।