Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ : बीजेपी नेता पर युवती से शोषण का गंभीर आरोप,मामला दर्ज

झाबुआ। जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारिरिक शोषण किया। इस मामले में मेघनगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत केस दर्ज किया गया है।

img 20250415 wa00642798831675629903340

आरोपी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुड़ा हुआ बताया जा रहा है!  आरोपी शाहरुख पिता सद्दाम है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने का झूठा बहाना बनाकर युवती को बरगलाया और लगातार शोषण करता रहा। आरोपी और पीड़िता दोनों ही एक ही समाज से ताल्लुक रखते हैं।

screenshot 20250415 183257 gallery2077812122775087989


मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन प्रयास शुरू कर दिए हैं। मेघनगर थाना प्रभारी के.एल. बरकड़े ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।