Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

देवझिरी में दीपदान, दीपों की रोशनी जगमगाया तीर्थ स्थल ।

झाबुआ शहर से 5 किमी. दूर प्राचीन तीर्थ देवझिरी में अमावस्या के मौके पर भक्तों ने दीपदान और आरती की । अमावस्या के मौके पर दीपदान और आरती का सिलसिला पिछले कुछ सालों से लगातार चलता आ रहा है । बीजेपी नेता और वार्ड 8 के पार्षद विजय चौहान और उनके साथी इस काम को अंजाम देते हैं ।

देवझिरी में संकट मोचन महादेव हैं विराजित।

देवझिरी में दीपदान के पहले उतारी संकट मोचन महादेव की आरती ।

देविझिरी में प्राचीन संकट मोचन महादेव विराजन मान है । साथ ही यहां अविरल जल धारा भी बहती है, जिसे मां नर्मदा स्वरूप माना जाता है । जिसके वजह से प्राचीन मंदिर पर भक्तों की आस्था के केन्द्र में रहता है । अमावस्या के मौके पर भोले के भक्तों ने देवझिरी कुंड, मंदिर, और मंदिर में परिसर में दीपदान किया । साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और अभिषेक कर आरती उतारी । आरती में झाबुआ शहर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे । दीपों की रोशनी में जगमगाया देवझिरी तीर्थ अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा था ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी 

https://studio.youtube.com/video/WIXg36ghOQg/edit