झाबुआ बस स्टैंड बना अघोषित पार्किंग जोन ।
झाबुआ बस स्टैंड पर एक कार यातायात विभाग का मजाक उड़ाती रही । झाबुआ बस स्टैंड पर कई बार अघोषित पार्किंग बनाकर वाहन चालक चले जाते हैं । लेकिन यातायात विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाता । ऐसा ही वाक्या गुरूवार को बस स्टैंड पर शाम को देखने को मिला जहां एक कार चालक बीच बस स्टैंड में कार पार्क करके चला गया । करीब 1.30 घंटे तक बस चालक और यहां से गुजरने वाले लोग इस कार पार्किंग की वजह से परेशान होते रहे । लेकिन मौके पर कोई यातायात जवान नहीं था, इसको हटा सके ।

झाबुआ यातायात विभाग की रूचि शहर के यातायात को दुरस्त करने के बजाय शहर के 5 किमी. दायरे में जाकर चालानी कार्रवाई करने में ज्यादा रहती है । शहर का यातायात बेतरतीब रहता है । जिससे राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है । वहीं बस स्टैंड हीं झाबुआ शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने अघोषित पार्किंग बनाई हुई है । लेकिन यातायात विभाग की इसमें कोई रूचि नहीं रहती है ।
झाबुआ के आज़ाद चौक, कालिका माता मंदिर, राजवाड़ा, सिंद्धेश्वर कॉलोनी में लोग अपने चार पहिया वाहन पार्किंग करते हैं । जिससे लोग परेशान होते रहते हैं । लेकिन शहर के यातायात को सुधारने को लेकर राय-मशवरा तो बहुत किया जाता है, लेकिन अमल कुछ भी नहीं हो पाता है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।