Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

नागरसिंह चौहान कैबिनट बैठक में शामिल हुए ।

आलीराजपुर जिले से विधायक और प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति मंत्री नागरसिंह चौहान मंगलवार को भोपाल में मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल हुए । बैठक में पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की । उन्होंने लिखा की वंदे मातरम् के साथ कैबिनेट बैठक की शुरूआत हुई । राज्य के विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में राज्य की प्रगति के लिए कई अहम निर्णय लिए गए, जो आने वाले समय में जनता के हित में होंगे ।

नागरसिंह चौहान अपनी नाराजगी की वजह से सुर्खियों में आए थे ।

नागरसिंह चौहान अपनी नाराजगी की वजह से सुर्खियों में आए थे ।

दरअसल अपनी नाराजगी की वजह से नागरसिंह चौहान 22 जुलाई को सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने वन और पर्यावरण मंत्रालय वापस लिए जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी । इसके बाद वे दिल्ली पहुंचे । लेकिन वहीं कोई बात नहीं हुई । इसके बाद वे भोपाल पहुंचे और उनकी मुलाकात सीएम डॉ मोहन यादव , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा के साथ हुई । जिसके बाद उनके तेवर ठंडे पड़े ।

मंगलवार को भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक में वे शामिल हुए । जिसमें कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई । जिसमें लाड़ली बहनाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर देन का प्रस्ताव भी शामिल है । प्रदेश की करीब 40 लाख लाड़ली बहनाओं को अब गैस सिलेंडर 450 रूपए में मिलेगा । ऊपर की राशि सरकार वहन करेगी । इसके साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए भी बीमा योजना के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिली है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।