सरकार के दो मत्रियों को झाबुआ में भव्य स्वागत की तैयारियां बीजेपी कर रही है । दोनों ही मंत्री रविवार को झाबुआ पहुंचेंगे । मध्यप्रदेश सरकार के दो मंत्री रविवार को झाबुआ जिले के दौरे पर रहेंगे । महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान रविवार को झाबुआ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे । झाबुआ पहुंचने पर झाबुआ की सीमा में दोनों मंत्रियों के भव्य स्वागत की तैयारी झाबुआ बीजेपी ने की है । इसको लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक में झाबुआ बीजेपी कार्यालय पर हुई है ।
मंत्री निर्मला पेटलावद से तो नागरसिंह चौहान आलिराजपुर से हैं विधायक

भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने बताया कि येगौरव का विषय है कि आदिवासी अंचल के दोनों जिलों झाबुआ-आलीराजपुर को इस बार भाजपा सरकार में मंत्री पद के रूप में प्रतिनिधित्व मिला है । रविवार को दोनों ही मंत्री निर्मला भूरिया और नागरसिंह चौहान का झाबुआ आ रहे हैं, बीजेपी दोनों मंत्रियों को भव्य स्वागत करेगी ।
भानू भूरिया ने सरकार और संगठन को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है लोकसभा क्षेत्र से तीन मंत्री सरकार में प्रतिनित्व कर रहे हैं, जिसमें दो मंत्री आदिवासी वर्ग से आते हैं । ऐसे में साफ है कि दूसरे दल जहां आदिवासियों के नाम पर वोटबैंक की राजनीति करते हैं, वहीं भाजपा आदिवासी नेताओं को आगे बढ़ाने का काम करती है , उन्हें उचित सम्मान देती है ।
झाबुआ बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष भानू भुरिया, ओमप्रकाश शर्मा, दौलत भावसार, लक्ष्मण सिंह नायक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार ,उपाध्याक्ष,लाखनसिंह सोलंकी और अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारिकयों की मौजूदीग में सम्पन्न हुई ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।