करवड़। नगर में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मां चामुंडा माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
गामड़ मोहल्ले में स्थित अति प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत खेड़ापति हनुमान मंदिर से हुई, जो नगर के मुख्य बाजारों से गुजरते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंची। ढोल-धमाकों, ताशों और डीजे की धुनों पर जयकारों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते हुए आगे बढ़े। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस आयोजन का हिस्सा बने।

धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला
शुक्रवार, 4 अप्रैल को नवचंडी पाठ एवं पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन होगा। इसके बाद शनिवार, 5 अप्रैल को मां चामुंडा माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, शिखर पर कलश स्थापना एवं पूर्णाहुति के साथ महाआरती होगी। आयोजन के समापन पर पाटीदार धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी।

इस धार्मिक आयोजन का आयोजन ग्राम करवड़ के समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।