झाबुआ। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे थांदला-बदनावर मार्ग पर लाड़की नदी के पुल पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बस और गेहूं से भरे आईसर ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद आईसर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अर्टिका कार ट्रक की चपेट में आ गई और उस पर गेहूं की बोरियां गिर पड़ीं।
कार में छह लोग सवार थे, जो पूरी तरह से बोरियों के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार सवार सभी लोग झाबुआ जिले के मेघनगर निवासी थे – श्रेयांश जैन, संजय जैन, संगीता जैन, मनीष जैन, मोहनबाई जैन और प्राची। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

1-1 किलोमीटर तक जाम, नदी से निकाला वैकल्पिक रास्ता
हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर करीब एक-एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। राहत और बचाव कार्य शुरू कर ट्रक और कार को हटाया गया। जब तक सड़क साफ नहीं हुई, तब तक वाहन चालकों को नदी के रास्ते निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई तेज रफ्तार को वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में थी और उसे ड्राइवर सांप की तरह हिला-हिला कर चला रहा था। इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बस ड्राइवर प्रतिदिन बस को तेज रफ्तार से चलाता है। यदि बस पलट जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी, क्योंकि पुल के किनारे 20 फीट गहरी खाई है।

कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कार सवार
हादसे के समय कार सवार सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हेल (उज्जैन) जा रहे थे। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स में असिस्टेंट चीफ संजय पावेचा भी इस कार में सवार थे। सभी लोग बाल-बाल बच गए।
घटना की जानकारी मिलते के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क मार्ग फिर से चालू किया गया।