Jhabua Post - हेडर

मेडिकल स्टोर से दवा के बदले सल्फास देने से महिला की मौत, मेडिकल संचालक हिरासत में,

झाबुआ। झाबुआ के पास धरमपुरी गांव की रहने वाली महिला की संदिग्ध हालत में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मृतक महिला रेखा को दांत में दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते वह अपने पति के साथ झाबुआ शहर के इंडिया मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंची थी। आरोप है कि मेडिकल संचालक ने दर्द की दवा की जगह गलती से सल्फास की गोली दे दी, जिसे खाने के आधे घंटे बाद ही महिला की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।

fb img 17473772935657838989155144358465

महिला की मौत से परिजनों में आक्रोश फैल गया और वे शिकायत लेकर झाबुआ थाने पहुंचे। सूचना मिलते ही झाबुआ कोतवाली पुलिस हरकत में आई और संबंधित मेडिकल संचालक को हिरासत में ले लिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल दुकान को सील कर दिया है। साथ ही मेडिकल का लाइसेंस भी जप्त कर लिया गया है।

screenshot 20250516 151037 gallery147044094938565827

इधर, महिला के परिजनों और सामाजिक संगठनों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सामाजिक संगठन उतरे मैदान में
इस मामले को लेकर झाबुआ जिले में सामाजिक संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। जयस संगठन के जिलाध्यक्ष विजय डामर ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कई मेडिकल स्टोर बिना डॉक्टर की सलाह के सीधे मरीजों को दवा दे रहे हैं, जो गंभीर खतरा बन चुका है। ऐसे सभी मेडिकल स्टोर्स की जांच की जानी चाहिए।

बड़ा सवाल: सल्फास मेडिकल में कैसे पहुंची?


मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक सल्फास दवा नहीं है और इसका मेडिकल स्टोर्स पर बेचना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यह जहर मेडिकल स्टोर तक कैसे पहुंचा, यह एक बड़ा सवाल बनकर सामने आया है।

अब सबकी नजर पुलिस और प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर है, क्योंकि जिस मेडिकल स्टोर से यह घातक लापरवाही हुई है वह झाबुआ शहर के रसूखदार व्यक्ति का बताया जा रहा है। ऐसे में आम जनता और परिजन न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।