Jhabua Post - हेडर

DHAR : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जंगल से अवैध बीयर की 102 पेटियां जब्त, आरोपी फरार


धार | 21 मई 2025

धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 102 पेटी माउंट बीयर बरामद की है। यह बीयर की पेटियां ग्राम धोलाहनुमान के डावर फलिया के जंगल में एक बयड़े पर छिपाकर रखी गई थीं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अमझेरा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि डावर फलिया के जंगल में बड़ी मात्रा में बीयर का स्टॉक छिपाकर रखा गया है।

img 20250521 wa00051195338879743358797

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम, आरोपी फरार
सूचना के आधार पर अमझेरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां तीन व्यक्ति – रमेश, सकरू और गंगाराम – बीयर के बयड़े के पास खड़े थे। वहीं पास में एक सफेद रंग की महिंद्रा XUV 500 कार (MP14CC0811) भी खड़ी थी, जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे। पुलिस की हलचल देखकर आरोपी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

102 पेटी बीयर बरामद, मामला दर्ज
पुलिस ने मौके से कुल 102 पेटी माउंट बीयर जब्त की हैं। प्रकरण में थाना अमझेरा में अपराध क्रमांक 171/20-05-2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

जांच जारी, आरोपियों की तलाश में पुलिस
फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और पुलिस द्वारा वाहन की जानकारी के आधार पर उनकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।