झाबुआ, मध्यप्रदेश डूबने से 2 मासूम बालिकाओं की मौत: झाबुआ जिले के पारा चौकी अंतर्गत ग्राम माता सूला भूरिया में गुरूवार को नदी के गहरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बालिकाओं की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव बरामद किए और पुलिस को सुपुर्द किए।

डूबी बालिकाओं की पहचान:
- सुशीला, उम्र 12 वर्ष, निवासी बडलिपाड़ा, थाना रानापुर
- भूमिका पिता राजु बारिया, उम्र 10 वर्ष, निवासी बडलीवाड़ा, थाना रानापुर
ग्रामीणों के अनुसार दोनों बच्चियां नदी के गड्ढे के पास गई थीं और अचानक पैर फिसलने से डूब गई! ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने सर्च अभियान चलाकर शव बरामद किए।