Jhabua Post - हेडर

माही डेम मार्ग बदहाल, ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी

माही डेम मार्ग बदहाल, ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी

चारण कोटड़ा से लाबरिया तक माही डेम मार्ग बदहाल, ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी

विश्वमंगल धाम, श्रृंगेश्वर धाम, और बदनावर मंडी तक पहुंचने का अहम मार्ग जर्जर, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की उठाई मांग

Jhabua/Dharझाबुआ (Jhabua) और धार (Dhar) जिलों को जोड़ने वाला माही डेम मार्ग बुरी तरह जर्जर हो चुका है। झाबुआ (Jhabua) जिले की सीमा पर स्थित चारण कोटड़ा गांव से शुरू होकर धार (Dhar) जिले के लाबरिया तक जाने वाले लगभग 4 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई है कि वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बरसात के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और डामर व गिट्टी पूरी तरह से उखड़ चुकी है। यह मार्ग माही डेम से होकर गुजरता है, जिसका निर्माण जल संसाधन विभाग ने कई वर्ष पहले करवाया था, लेकिन उसके बाद इसकी मरम्मत नहीं की गई।

माही डेम मार्ग बदहाल, ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी

तीर्थयात्रियों और ग्रामीणों के लिए अहम मार्ग

इस मार्ग की खराब स्थिति का सबसे ज्यादा असर विश्वमंगल हनुमान मंदिर (Vishwamangal Hanuman Temple) तारखेड़ी आने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ा है। यह मंदिर झाबुआ (Jhabua) जिले का प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां हर मंगलवार को भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

इस मार्ग से होकर बदनावर (Badnawar), सरदारपुर (Sardarpur) और आसपास के कई गांवों के लोग दर्शन करने आते हैं। इसी के साथ पास ही माही नदी किनारे स्थित श्रृंगेश्वर धाम (Shringeshwar Dham) भी धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जहां सौंदर्यीकरण की करोड़ों रुपये की योजना पर काम चल रहा है।

किसानों और स्थानीय लोगों को भी दिक्कत

बेकल्दा गांव के गजेन्द्र सिंह बताते हैं कि रोजाना सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। सड़क की जर्जर हालत के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं किसान नारायण सिंह का कहना है कि यदि यह सड़क बन जाती है तो करीब 40 गांवों का सीधा संपर्क बदनावर (Badnawar) मंडी से हो जाएगा, जो क्षेत्र की बड़ी कृषि मंडियों में से एक है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

पेटलावद (Petlawad) विधायक एवं कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया (Nirmala Bhuria) ने बताया कि वे इस सड़क के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री और संबंधित विभागीय मंत्रियों से चर्चा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़कें जरूरी होती हैं, जो न सिर्फ आवागमन को आसान बनाती हैं बल्कि रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा देती हैं।

जल संसाधन विभाग झाबुआ के ईई विपिन पाटीदार के अनुसार विभाग के पास सड़क मरम्मत के लिए कोई फंड उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, ताकि इस मार्ग को उनके हवाले किया जा सके। हालांकि अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला मार्ग

यह मार्ग झाबुआ (Jhabua), सरदारपुर (Sardarpur) और बदनावर (Badnawar) विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है, जो इसे और अधिक महत्वपूर्ण बनाता है। फिर भी निर्माण को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण हो ताकि तीर्थयात्री, किसान और स्थानीय लोग राहत पा सकें।

चारण कोटड़ा से लाबरिया तक माही डेम मार्ग केवल एक ग्रामीण सड़क नहीं बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या, श्रद्धा और व्यवसाय से जुड़ा जीवनरेखा है। यह मार्ग तीर्थ, व्यापार और खेती—तीनों के लिए बेहद अहम है। शासन और प्रशासन से अपेक्षा है कि इसे जल्द प्राथमिकता में लेकर नया निर्माण शुरू किया जाए।

और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com , वीडियो खबर देखने के लिए हमारे Youtube चैनल को सबस्क्राइब करें । खबर पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें ।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।