झाबुआ। आबकारी विभाग झाबुआ ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाई पट्टी-कुण्डला मार्ग पर अवैध शराब से भरे एक महिंद्रा पिकअप वाहन को जब्त किया है। वाहन क्रमांक MP39G0958 में 13 पेटियों में भरी 156 बल्क लीटर माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बीयर पाई गई, जिसकी कुल बाजार कीमत लगभग ₹35,880 है। जब्त वाहन की अनुमानित कीमत ₹7 लाख बताई गई है। इस प्रकार कुल जप्त सामग्री का मूल्य ₹7.35 लाख आंका गया है।
गश्त के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई देने पर टीम ने उसका पीछा कर ग्राम करडावद बड़ी के पास रोका, लेकिन वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पीछा करने के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका। मौके पर विडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर शराब और वाहन को जब्त किया गया।

मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 46 के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी द्वारा की गई, जिसमें टीम में कांतु डामोर, राम शर्मा, सोहन नायक और वाहन चालक बहादुर शामिल रहे। जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।