आलोट, जिला रतलाम।
आलोट पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 ग्राम से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त माल की कुल कीमत करीब 14 लाख 83 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक एमडीएमए लेकर ताल रोड, जीवनगढ़ फंटा इलाके से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 4 आरोपियों —
- आयुष शर्मा (21)
- राहुल सिंह सोंधिया (23)
- शाहरुख मेवाती (24)
- फरमान मुल्तानी (20)
— को मौके से गिरफ्तार किया। इनके पास से 45 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ।

इसके बाद पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का एक और सदस्य फरहान पठान (21) फरार है, जिसे पुलिस ने उसी दिन देर शाम ग्राम पिपलिया सिसोदिया के पास से पकड़ लिया। उसके पास से 55.21 ग्राम एमडीएमए और 30.07 ग्राम अजीनोमोटो बरामद हुआ।
क्या-क्या जब्त हुआ:
- 100.21 ग्राम एमडीएमए (कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये)
- 30.07 ग्राम अजीनोमोटो (कीमत 83,315 रुपये)
- बिना नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट कार (कीमत लगभग 4 लाख रुपये)
कुल जब्त माल का मूल्य: ₹14,83,315
पुलिस का कहना है:
गिरफ्तार सभी आरोपियों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि ये मादक पदार्थ कहां से लाए गए और कहां सप्लाई किए जाने थे। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना आलोट की टीम के अलावा साइबर सेल और आरक्षक स्तर के कई जवान शामिल थे। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।