झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के ग्राम भामल में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन स्थल भामल के मंदिर चौक पर नुक्कड़ नाटक और गीत नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय झाबुआ के प्रभारी शाकिर मंसूरी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव और वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह प्लास्टिक हमारे वातावरण, जल स्रोतों और शरीर तक को प्रभावित कर रहा है।

इस अवसर पर गीत नाटक प्रभाग के हिंदू वाल्मीकि दल, रूपारेल झाबुआ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली संदेश दिया गया। विशेष रूप से महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम को जीवंतता मिली।
कार्यक्रम के पश्चात “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय भामल के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इसमें नीम, पीपल, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्राचार्य मकन सिंह निनामा, हेडमास्टर वरुसिंह कटारा और शाला विकास समिति के अध्यक्ष रग्गू जी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।