नई दिल्ली।
देशभर के निजी वाहन चालकों के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 से FASTag आधारित वार्षिक पास योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत सिर्फ ₹3,000 में कार, जीप, वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहन मालिक एक साल या 200 यात्राओं (जो भी पहले हो) तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

यह वार्षिक पास FASTag से लिंक रहेगा और इसके लिए अलग से लिंक NHAI और MoRTH की वेबसाइटों तथा ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल ऐप पर जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उद्देश्य टोल भुगतान को एकसमान, डिजिटल और विवादरहित बनाना है।

योजना की प्रमुख बातें:
₹3,000 में वार्षिक पास, जो 200 यात्राओं या एक वर्ष (जो भी पहले हो) तक मान्य होगा।
केवल निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए मान्य।
यह सुविधा देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगी।
टोल प्लाज़ा पर 60 किमी के दायरे में बार-बार भुगतान से राहत मिलेगी।
प्रतीक्षा समय घटेगा, भीड़ कम होगी और टोल विवादों का अंत होगा।
सरकार का कहना है कि यह नीति टोल प्लाज़ा के आसपास रहने वाले लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को भी संबोधित करेगी और FASTag को और अधिक प्रभावी बनाएगी। यह सुविधा आम लोगों के लिए समय, ईंधन और पैसा बचाने में मददगार साबित होगी।
क्या करना होगा?
जल्द ही NHAI और MoRTH की वेबसाइट्स तथा राजमार्ग यात्रा ऐप पर इस योजना के लिए आवेदन की सुविधा शुरू की जाएगी। एक बार पास एक्टिवेट होने के बाद, वाहन चालक सालभर टोल प्लाज़ा से निर्बाध रूप से गुजर सकेंगे।