Jhabua Post - हेडर

रतलाम मिलावटी डीजल : पानी मिले डीजल पर बड़ा एक्शन, दोषी पंप संचालक पर FIR, खाद्य मंत्री ने पूरे प्रदेश में जांच के दिए निर्देश

रतलाम। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियों में खराब डीजल डलवाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डीजल में पानी मिलने की पुष्टि के बाद जिला खाद्य अधिकारी की शिकायत पर रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाने में पेट्रोल पंप संचालक और मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उधर, प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंपों की जांच के निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?
गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम दौरे को लेकर डोसी गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप पर सीएम काफिले की 22 इनोवा गाड़ियां डीजल भरवाने पहुंची थीं। इनमें से 19 गाड़ियों में डीजल डलवाया गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर सभी गाड़ियां बंद हो गईं। जब जांच की गई तो सामने आया कि डीजल में पानी मिला हुआ था।

screenshot 20250628 211252 whatsapp7426251490451990941

इससे हड़कंप मच गया। नाराज वाहन चालकों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। जिला खाद्य अधिकारी आनंद गोले, नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पूरी रात पंप पर जांच चली और आखिरकार रात 2 बजे पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया।

पंप संचालक पर FIR
इसके बाद जिला खाद्य अधिकारी आनंद गोले ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में पेट्रोल पंप संचालक और मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खंडवा में भी सामने आया था मामला
रतलाम से पहले खंडवा में भी सीएम के रिहर्सल काफिले में पानी वाला डीजल डलवाने का मामला सामने आ चुका है। वहां भी 19 गाड़ियां बंद हो गई थीं। इस तरह लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

प्रदेश में सभी पेट्रोल पंपों की होगी जांच
राज्य के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता की सख्त जांच की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि जनता को इस तरह की समस्या से दो-चार न होना पड़े।