Jhabua Post - हेडर

उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, तैराकी के बाद भगवान शिव का अभिषेक किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन स्नान

उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, तैराकी के बाद भगवान शिव का अभिषेक किया

उज्जैन | 12 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार सुबह उज्जैन स्थित नरसिंह घाट पर आस्था की डुबकी लगाई और शिप्रा नदी में कुछ देर तक तैराकी की। स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने घाट पर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक कर आरती की। यह स्थान उनके बाल्यकाल का विशेष हिस्सा रहा है, जहां वे बचपन से स्नान और तैराकी करते आए हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन स्नान

इससे पहले उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि “उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी ही नहीं, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली और भगवान नरसिंह की लीला भूमि भी है। भगवान नरसिंह ने यहीं अपना रूप प्रकट किया था।”

उन्होंने कहा कि “शिप्रा में स्नान मेरा वर्षों पुराना संकल्प है, और आज भी मैं हर साल यहाँ आता हूँ। सावन के अलावा भी श्रद्धालु पूरे वर्ष यहाँ स्नान के लिए आते हैं।”

मुख्यमंत्री आज उज्जैन में तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हुए:

  1. माधव सेवा न्यास के कार्यक्रम में जहाँ RSS के प्रमुख लोग मौजूद रहे।
  2. कालिदास अकादमी में आयोजित निषाद सम्मेलन में भाग लिया।
  3. अंत में वे नलवा गांव पहुँचे, जहाँ उन्होंने लाडली बहनों को संबोधित किया और सिंगल क्लिक के माध्यम से उनकी मासिक सहायता राशि जारी की।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर।🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454📍 ये भी पढ़े ।