Jhabua Post - हेडर

मंदसौर के खेत में झोपड़ी से निकले 60 कोबरा सांप, ग्रामीणों में दहशत

मंदसौर के खेत में झोपड़ी से निकले 60 कोबरा सांप, ग्रामीणों में दहशत

मंदसौर | 12 जुलाई 2025
मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक खेत की झोपड़ी में बड़ी संख्या में कोबरा सांप पाए गए हैं। खेत मालिक की सूचना पर सर्प मित्र द्वारा करीब 60 कोबरा सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

घटना शुक्रवार शाम की है, जब गांव के गोपाल दायमा अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान खेत पर बनी झोपड़ी के एक गड्ढे से उन्हें सांपों के सिर दिखाई दिए। घबराए बिना गोपाल ने तुरंत सर्प मित्र दुर्गेश पाटीदार को सूचना दी।

मंदसौर के खेत में झोपड़ी से निकले 60 कोबरा सांप, ग्रामीणों में दहशत
मंदसौर के खेत में झोपड़ी से निकले 60 कोबरा सांप, ग्रामीणों में दहशत

रेस्क्यू के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

सर्प मित्र दुर्गेश पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर शुरुआत में कुछ सांपों को पकड़ा। लेकिन जब उन्होंने गड्ढे में पानी डाला, तो बड़ी संख्या में सांप निकलने लगे। देखते ही देखते, एक-एक कर करीब 60 सांपों को रेस्क्यू किया गया। दुर्गेश पाटीदार के अनुसार, गड्ढे से लगभग 100 कोबरा सांप निकले, जिनमें से अधिकांश को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

सेंट्रल इंडिया का सबसे विषैला सांप माना जाता है। इस सांप में जन्म से ही इतना जहर होता है कि यह इंसान की जान ले सकता है। उन्होंने कहा कि कोबरा की मादा एक बार में 20 से 40 अंडे देती है। ऐसे में इतने सांपों का एक जगह पर मिलना असामान्य नहीं है, लेकिन यह संख्या वाकई चौंकाने वाली है।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।