झाबुआ पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । मामला राणापुर थाने का है । दरअसल में महेश डामोर धामनी नाथु का रहने वाला है, देशी पिस्टल लेकर अपने ससुराल जाकर अपने साले प्रकाश और उसके परिजनों को धकमा रहा था । जिसके बाद महेश की पत्नी और उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की ।
शिकायत मिलने के बाद राणापुर थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महेश और उसके साथी नवल डामोर को गिरफ्तार किया । जिनके पास एक देशी पिस्टल भी बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत 18500 रूपए बताई जा रही है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राणापुर थाने पर 18/2024 धारा 458,294,506,34 भादवि. 25(1) आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया है । दोनों आरोपियों झाबुआ कोर्ट में पेश किया गया ।
अवैध देशी पिस्टल से धमकाने पहुंचा था युवक ।
राणापुर थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 11 जनवरी को सुबह 05.00 बजे आरोपी महेश अपनी पत्नी को लेने ग्राम सजवानी गया था । जहाँ अवैध पिस्टल दिखा कर साले प्रकाश व उसके परिजनो को घर में घुस कर नंगी नंगी गालियां देकर जान से मारने की देने लगा, आरोपी महेश की पत्नी एवं उसके परिजनो ने तत्काल पुलिस थाना राणापुर पर सूचना दी । सूचना मिलते ही थाना राणापुर पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुची और दोनों आरोपियों में से आरोपी महेश के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया ।

झाबुआ एसपी अगम जैन ने सभी थानों प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियो को रोकने और उन सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश क्राइम मीटिंग में दिए गए थे । राणापुर पुलिस इस कार्रवाई में थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, उप निरीक्षक नरेश ननामा , सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक 379 विजय , आरक्षक केरमसिहं का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी