Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ में शुरू हुआ आकांक्षा हाट बाजार, स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

झाबुआ, 2 अगस्त।
‘लोकल फॉर वोकल’ की सोच को ज़मीन पर उतारने की दिशा में झाबुआ जिले में आकांक्षा हाट बाजार की शुरुआत की गई है। इस दो दिवसीय हाट का शुभारंभ मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने किया। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय शिल्पकारों, महिलाओं और स्व-सहायता समूहों को एक साझा मंच देना है, जहाँ वे अपने हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय कर सकें।

screenshot 20250802 135900 gallery7442851490583132520

स्थानीय आजीविका भवन परिसर में लगे इस हाट बाजार में जिले के अलग-अलग हिस्सों से आए स्व-सहायता समूहों की महिलाएं शामिल हुईं। इन्होंने अपने हाथों से बनाए गए हस्तशिल्प जैसे माला, पर्स, तीर-कमान, बैग, कपड़े, सजावटी सामान, बांस और लकड़ी की वस्तुएं प्रदर्शित कीं। कई वस्तुएं आदिवासी परंपराओं और लोक कला की झलक भी प्रस्तुत कर रही हैं।

screenshot 20250802 135818 gallery7060561267811525888

मंत्री निर्मला भूरिया ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए महिलाओं की मेहनत और हुनर की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह हाट न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा।”

screenshot 20250802 135751 gallery6291650206118193711

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में निर्मित पारंपरिक वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराया जाए, जिससे इनसे जुड़ी आजीविका मजबूत हो।

हाट बाजार दो दिन तक चलेगा, जिसमें आम लोग इन वस्तुओं को खरीद सकेंगे और शिल्पकारों को सीधा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में झाबुआ कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, विभिन्न विभागों के अधिकारी , आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।

आकांक्षा हाट बाजार एक ऐसा प्रयास है, जो स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।