Jhabua Post - हेडर

रामदेवरा जाने वाले तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत, रोजाना सैकड़ों भक्त ग्रहण करते हैं भोजन प्रसादी

रतलाम-झाबुआ रोड पर स्थित गंगाखेड़ी बस स्टैंड पर बाबा रामदेव जी के भंडारे का आयोजन कई वर्षों से भक्ति और सेवा भाव के साथ किया जा रहा है। यह भंडारा खासतौर पर उन पैदल तीर्थ यात्रियों और वाहन चालकों के लिए आयोजित किया जाता है जो रामदेवरा की यात्रा करते हैं। यहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं और आध्यात्मिक सुख पाते हैं।

श्रावण से भादवा माह तक चलता है भंडारा

1001531903

आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह भंडारा श्रावण माह से प्रारंभ होकर भादवा माह की बीज तक चलता है। इस दौरान आसपास के क्षेत्र से आने वाले पैदल यात्री और वाहन यात्री सुबह से शाम तक भोजन और प्रसादी ग्रहण करते हैं। यह सेवा पूरी श्रद्धा और भाव से ग्रामवासी गंगाखेड़ी के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

रोज शाम को बाबा रामदेव जी की आरती और प्रसाद वितरण

1001531906

प्रत्येक दिन शाम को बाबा रामदेव जी की आरती उतारी जाती है, जिसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाता है। आयोजन समिति के सदस्य कैलाश गजरिया, सुरेश पाटीदार, राजू कटारा, हेमराज कटारा, रामलाल मोरवाल सहित पूरे ग्रामवासी इस भंडारे की सफलता के लिए एकजुट होकर काम करते हैं।

सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम

गंगाखेड़ी बस स्टैंड पर इस भंडारे का आयोजन सेवा और भक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो रामदेवरा तीर्थ यात्रा को और भी पावन और आनंदमय बनाता है। श्रद्धालु यहां आकर न केवल शारीरिक तृप्ति पाते हैं, बल्कि आत्मिक शांति भी महसूस करते हैं।