Jhabua Post - हेडर

सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी विजय शाह विवादित बयान मामले की स्टेटस रिपोर्ट

विजय शाह

भोपाल — मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में आज बड़ा अपडेट सामने आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई 18 अगस्त को तय है, लेकिन उससे पहले स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) आज कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।

यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर काफी विरोध हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।

विजय शाह

SIT ने मंत्री से की थी पूछताछ

SIT ने 19 जुलाई को विजय शाह को जबलपुर बुलाकर पूछताछ की थी। करीब 25 मिनट तक सवाल-जवाब के बाद मंत्री का बयान दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान टीम ने बयान से जुड़े सभी पहलुओं पर जानकारी ली थी। अब सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होगी, जिसमें SIT की स्टेटस रिपोर्ट और आगे की कार्यवाही पर फैसला हो सकता है।