(झाबुआ /करवड़)। श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा रामगढ़ गेहड़ी से सांवरिया सेठ पैदल यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा की शुरुआत भक्तों द्वारा ध्वज के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई की गई। रामगढ़ गेहण्डीसे यात्रा शुरू हुई!
यात्रा के दौरान ग्राम करवड़ में नरेंद्र पाटीदार सारंगी एवं सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ ने श्रद्धालुओं का फूल-मालाओं पहनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वागत के उपरांत यात्रियों को स्वल्पाहार एवं चाय-नाश्ता भी कराया गया।

7 दिन में 250 किलोमीटर की पैदल यात्रा
इस धार्मिक पैदल यात्रा की अवधि 7 दिन होगी। श्रद्धालु लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सांवरिया सेठ धाम पहुँचेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करना है।

प्रसादी वितरण और परंपरा
यात्रा पूर्ण होने के उपरांत ग्राम में सांवरिया सेठ जी की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। समिति ने यह भी घोषणा की कि इस प्रकार की पैदल यात्रा प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी, जिससे सामाजिक और धार्मिक एकता को और बल मिलेगा।