Jhabua news Post | पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में सृजनात्मक गतिविधि के अंतर्गत माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की लगभग 100 बालिकाओं ने स्वयं मिट्टी से गणेश प्रतिमाएँ बनाकर अपनी कला और आस्था का प्रदर्शन किया।

माटी गणेश से पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस कार्यशाला में हस्तशिल्प कलाकार योगिता पाठक ने छात्राओं को गणेश प्रतिमा निर्माण की बारीकियाँ सिखाईं। बालिकाओं ने सीखी हुई तकनीक से सुंदर गणेश प्रतिमाएँ तैयार की।
प्रतिमाओं को मिट्टी से बनाने का उद्देश्य था पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना, ताकि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।

बालिकाओं का उत्साह
प्रतिमाएँ बनाते समय बालिकाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। छात्राओं ने कहा कि मिट्टी से गणेश बनाने से न केवल उनकी रचनात्मकता बढ़ी, बल्कि उन्हें यह भी समझ आया कि धार्मिक आस्था के साथ पर्यावरण की रक्षा कैसे की जा सकती है।
विद्यालय परिवार की पहल
विद्यालय परिवार ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्राओं में रचनात्मकता, पर्यावरण-जागरूकता और परंपराओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।