Jhabua Post - हेडर

Jhabua News: दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर से 342 किलो डोडा चूरा बरामद

Jhabua/थांदला। झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम मोरझरी में शनिवार को एक टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन दुर्घटनाग्रस्त मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन की तलाशी ली।

जाँच के दौरान कार से 15 कट्टे बरामद हुए। इन्हें खोलने पर अवैध डोडा चूरा पाया गया। पुलिस के अनुसार कुल 342 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है।

Jhabua News: दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर से 342 किलो डोडा चूरा बरामद

फिलहाल वाहन और मादक पदार्थ को थाने लाकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। वाहन मालिक और सप्लाई चैन से जुड़े लोगों की तलाश जारी है।

Jhabua News: दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर से 342 किलो डोडा चूरा बरामद

गौरतलब है कि झाबुआ-थांदला क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी होती रही है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।