Jhabua Post - हेडर

आलीराजपुर : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

आलीराजपुर। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को अलीराजपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के सख्त निर्देश पर की गई।

img 20250924 wa00361111856802509602233

मामला क्या है

शिकायतकर्ता कमलेश संगाडिया (ग्राम बरझर, भाभरा, जिला अलीराजपुर) ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती कमिला संगाडिया ग्राम शामलाकुण्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान (कोड 4906022) संचालित करती हैं।
20 अगस्त 2025 को आरोपी अधिकारी रामा अवास्या ने दुकान का पंचनामा बनाया और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत और ट्रैप कार्रवाई

शिकायत श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक (विपुस्था) लोकायुक्त इंदौर को दी गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर 24 सितम्बर 2025 को ट्रैप दल गठित किया गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी रामा अवास्या को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पर मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ट्रैप दल में शामिल अधिकारी

कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया

कार्यवाहक प्रआर विवेक मिश्रा

आरक्षक विजय कुमार, कमलेश परिहार, अनिल परमार