Jhabua Post - हेडर

एसपी पदम विलोचन शुक्ल ने किया पदभार ग्रहण । अगम जैन को दी विदाई ।

झाबुआ के नए एसपी पदम विलोचन शुक्ला ने बुधवार को झाबुआ के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है । वे अब तक भोपाल ट्राफिक डीपीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । उन्होनें आईपीएस अगम जैन की जगह ली । अगम जैन अब भोपाल में विसबल 25 वाहिनी में सेनानी की जिम्मेदारी संभालेंगे ।

WhatsApp Image 2024 02 21 at 5.37.32 PM

एसपी अगम जैन को दी विदाई ।

बुधवार को ही आईपीएस अगम जैन का विदाई समारोह भी पुलिस परिवार को से रखा गया था । विदाई समारोह में कलेक्टर झाबुआ तन्वी हुड्डा ,अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीएम पेटलावद अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर आरएस मुजाल्दा और अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, सेनानी होमगार्ड, खेल विभाग के कर्मचारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।
विदाई समारोह के दौरान एसपी अगम जैन के कार्यकाल को याद करते हुए अपनी यादें साझा की और आईपीएस जैन को नई जगह के लिए शुभकामनाएं दी । पुलिस विभाग के अधिकारियों अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा कर आईपीएस जैन के व्यवहार, कार्यकुशलता एवं कुशल नेतृत्व की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

एसपी पदम विलोचन शुक्ल ने किया पदभार ग्रहण

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने कार्यकाल की अच्छी बातों को याद किया एवं झाबुआ पुलिस, पत्रकारों एवं जिले की आमजनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी