Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

भील सेना की बैठक, पारंपरिक संस्कृति के साथ मनेगा विश्व आदिवासी दिवस!

झाबुआ।
शनिवार 27 जुलाई को भील सेना संगठन की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को पारंपरिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि इस बार डीजे की जगह आदिवासी ढोल, मांदल और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ झांकियां निकाली जाएंगी।

img 20250726 wa00185048916832387899413

कार्यक्रम के माध्यम से टांटिया भील, बिरसा मुंडा और राणा पूंजा भील जैसे आदिवासी महापुरुषों के जीवन संदेश को समाज तक पहुंचाया जाएगा।

संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बदेसिंह वाखला को नियुक्त किया गया। बैठक में भील सेना संगठन के जिला अध्यक्ष रवि भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गोलू वसुनिया, राजेश डामोर, अनेश मेड़ा, गोविंद डामोर, प्रकाश वाखला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।