मेघनगर।
पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या और पश्चिम बंगाल में सनातनियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज झाबुआ जिले के मेघनगर में सकल हिंदू समाज द्वारा मेघनगर बंद का आह्वान किया गया। बंद को व्यापारियों और आम नागरिकों का पूरा समर्थन मिला, जिससे पूरा नगर लगभग पूर्णतः बंद रहा।

बंद के पश्चात सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में एक आक्रोश रैली निकाली गई। रैली साईं चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए थाना परिसर मेघनगर तक पहुँची। इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘सनातन धर्म जयकारा’ जैसे नारे गूंजते रहे।

थाना परिसर में पहुँचकर समाजजनों ने भारत के राष्ट्रपति, मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (SDM) मेघनगर को सौंपा। ज्ञापन में देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
सकल हिंदू समाज ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन, व्यापार संघ पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन जनभावनाओं में आक्रोश स्पष्ट नजर आया।
—
Jhabua Post Digital Media
झाबुआ की हर छोटी-बड़ी खबरें सीधे आपके मोबाइल पर!
✅ ताज़ा खबरें पढ़ें:
https://jhabuapost.com/
✅ यूट्यूब पर देखें झाबुआ पोस्ट चैनल और सब्सक्राइब करें:
https://www.youtube.com/@Jhabuapost
✅ हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें:
https://www.facebook.com/Jhabuapost
✅ व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए नंबर जोड़ें:
9826223454
खबरें या विज्ञापन के लिए संपर्क करें:
9826223454 | 9407154083
राणापुर, मेघनगर, थांदला, पेटलावद में प्रतिनिधियों की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।
JHABUA POST DIGITAL MEDIA — LOCAL भी, GLOBAL भी !