Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

राहुल गांधी 3 जून को भोपाल में करेंगे संगठन सृजन अभियान की शुरुआत, कांग्रेस की नई रणनीति पर होगा फोकस

राहुल गांधी 3 जून को भोपाल में करेंगे संगठन सृजन अभियान की शुरुआत, कांग्रेस की नई रणनीति पर होगा फोकस

भोपाल, 2 जून 2025।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि 3 जून 2025 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भोपाल में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान पूरे एक माह तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य 2028 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है।

राहुल गांधी का कार्यक्रम:

  • सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे
  • दोपहर बाद रविन्द्र भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा
  • जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा करेंगे
  • पर्यवेक्षकों से रणनीतिक विमर्श भी करेंगे
राहुल गांधी 3 जून को भोपाल में करेंगे संगठन सृजन अभियान की शुरुआत, कांग्रेस की नई रणनीति पर होगा फोकस

अभियान की थीम और उद्देश्य:

अरुण यादव ने बताया कि यह अभियान जनसंपर्क, कार्यकर्ता संवाद, और संवैधानिक मुद्दों को केंद्र में रखकर चलाया जाएगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन को फिर से खड़ा किया जाएगा, जो जनता की समस्याओं को उठाएगा।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि “जातीय जनगणना” की आवाज उठाने वाले राहुल गांधी अब मध्यप्रदेश में युवाओं को नेतृत्व में लाकर कांग्रेस को पुनर्गठित करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ इवेंट कर रही है, जबकि कांग्रेस जनसरोकार की राजनीति कर रही है।

युवाओं को मिलेगा मौका:

इस अभियान के तहत कांग्रेस युवाओं को पद सौंपेगी और संगठन की ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि नए विचार और ऊर्जा के साथ 2028 का चुनाव जीता जा सकता है।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।