Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5

भीषण गर्मी में राहत: झाबुआ बस स्टैंड पर सारथी शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ

झाबुआ। झाबुआ बस स्टैंड पर निजी बस चालक-परिचालक संघ द्वारा भीषण गर्मी में यात्रियों और राहगीरों के लिए सारथी शीतल जल प्याऊ का 12वां वर्ष शुभारंभ किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह सेवा मध्य प्रदेश निजी बस चालक-परिचालक संघ के उपाध्यक्ष सोनू अली सैय्यद के मार्गदर्शन और समाजसेवी संयोग नाहर की अध्यक्षता में शुरू हुई।

इस अवसर पर प्रदीप कोठारी, तारेन कटारा, कमल जैन सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। संघ जिलाध्यक्ष हाजी लाला पठान ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य है, और यह प्याऊ यात्रियों के लिए तृप्ति का माध्यम बनेगा।

इस पुण्य कार्य में सहयोग करने वालों में शामिल रहे:


बंटी गवली, मुकेश पाटीदार, रियाज भाई, मदन प्रजापत, पिंटू सेठ, असलम बागवान, भुरू बागवान, मुकेश बैरागी, लाला ड्राइवर, घनश्याम राठौर, जावेद भाई (राजगढ़), भगवती पोरवाल, प्रेम ठाकुर, सैय्यद शहजाद अली, दिनेश काटकर, सईद पठान, कमल भोलेनाथ, राजेश मोदी, गोपाल पांडे, संतोष पाटीदार, विनोद पाटीदार, विक्की शर्मा, शंकर कंडक्टर, पवन भाई, निलेश सोलंकी, नाना गुर्जर, जावेद भाई (जोबट), विजय डामोर, पंकज बसेर, सवसिंह कंडक्टर, नरु नायक, सोनी जी, अबू बेग, मुजीब शेख, अंतरसिंह बघेल, शैलु पार्षद, कालू ठाकुर, छोटा ठाकुर, रहमत, शुभम, यासीन पठान, जितेन्द्र भाई ठाकुर, शंकर देशमुख, गोवर्धन दादा, टिल्लू राठौर, आलम लाला, शफा दुलाभाई सहित अन्य।