Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, शहीद सैनिकों के लिए की प्रार्थना

स्मृति ईरानी बाबा महाकाल के दरबार में ।

उज्जैन, मध्यप्रदेश: 31 मई 2025 को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। शनिवार दोपहर मंदिर पहुँचकर उन्होंने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेका। पूजन-अर्चन संजय पुजारी ने करवाया। इसके बाद स्मृति ईरानी ने नन्दी हॉल में बैठकर शिव आराधना की। महाकाल मंदिर समिति ने उन्हें बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया।

स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद कहा मैं भाग्यशाली ।


मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा, “मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे बाबा महाकाल के दर्शन का अवसर मिला। मैंने प्रार्थना की कि सभी परिवार सुखी और समृद्ध रहें, और हर चुनौती को पार करें। बाबा महाकाल का आशीर्वाद हर सैनिक और उनके परिवार को मिले। जो शहीद हुए हैं, उन्हें बाबा अपनी शरण में जगह दें। हमारी मातृभूमि ने हमें शक्ति दी है, और हर बहन का सिंदूर सुरक्षित रहे।”
महाकालेश्वर मंदिर, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। स्मृति ईरानी का यह दौरा मंदिर की आध्यात्मिक महत्ता को और उजागर करता है।

स्मृति ईरानी बाबा महाकाल के दरबार में ।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।