Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

जंगली सुअर का आतंक, खेत में खड़ी फसल की बर्बाद!

झाबुआ में इन दिनों कुछ गांवों में जंगली सुअर का आतंक देखा जा रहा है। नल्दी बड़ी और आसपास के गांव के लोग इन दोनों जंगली सूअर के हमले से परेशान है। ये झुंड में पहुंचते हैं, फसल को बर्बाद कर देते हैं।

जंगली सुअर का आतंक, खेत में खड़ी फसल की बर्बाद!

बीती रात सुअरों ने नल्दी बडी के गजु भाबर के खेत में नुकसान पहुंचाया। खेत में खड़ी मक्का की फसल को बर्बाद कर दिया। रात में सुअरों का ढूंढ आता है ओर फसल बर्बाद करते चला जाता है।

जंगली सुअर से बचाव के लिए जंगल में नहीं की विभाग ने फेंसिंग ।

ग्रामीणों का आरोप है की जंगल में वन विभाग ने फेसिंग और सुरक्षा इंतजाम नहीं किए हैं। जिससे कई बार जंगली जानवर गांव और खेतों में घुस आते हैं। इसके पहले कई बार तेंदुए का मूवमेंट भी देखा गया है और अब जंगली सूअर के हमले से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों मांग की है की फसल नुकसान का सर्वे करवरकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए और साथ ही जंगल में फेंसिंग की जाए ताकि जंगली जानवर गांव की ओर नहीं पहुंचे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।